डोनाल्ड ट्रंप ने अब शांति और सुलह की अपील की
वाशिंगटन अमेरिका के यूएस कैपिटाॅल ने ट्रंप के समर्थक के हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अनि अब शांति और सुला की अपील की है डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को बताया कि अब मेरा फोकस निर्वाचित जो बाइडेन को सत्ता हस्तांतरित करने पर है अमेरिकी संसद द्वारा बुधवार को जो बाइडेन की जीत की घोषणा करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटाॅल को घेराबंदी और वहां के परिसर में घुस गए थे इसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच काफी झड़प हुई डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में इस झड़प की निंदा की
इससे पहले कैपिटल मीटिंग में प्रवेश करने की घटना को लेकर व्हाइट हाउस की ओर प्रतिक्रिया आई व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना के कड़े शब्दों में निंदा की है लेकिन हाउस हाउस प्रेस सेक्रेटरी ने अमेरिकी कैपिटल पर हुए विद्रोह की निंदा भी की।
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 20 जनवरी को एक नए प्रशासन का उद्घाटन किया जाएगा लेकिन मेरा ध्यान अब सत्ता के सुचारू व्यवस्थित और निर्बाध परिवर्तन को सुनिश्चित करने का है उस समय का आया छड शांति और सामंजस्य के लिए बताता है ट्रंप की ओर से इस वीडियो संदेश में ऐसा भी जारी किया गया कि जब उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग पर जोर पढ़ रही थी।
किसान आंदोलन
https://www.kalltak.in/2021/01/kisan-andolan.html
डोनाल्ड ट्रंप ने 160 सेकंड के उस वीडियो संदेश में बताया कि बकौल राष्ट्रपति काम करना मेरे लिए जीवन भर के लिए एक सम्मान की बात है उन्होंने बुधवार को हुई हिंसा की निंदा करते हुए शांति को फिर से बहाल होनी चाहिए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शांति और सुलह की अपील की है।
0 Comments