UP Board Exam 2021- उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए खुशखबरी बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान
Up Board Exam 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। और हाई स्कूल की परीक्षा 10 मई को तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को खत्म हो जाएगी ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीख एक साथ 24 अप्रैल से ही शुरुआत होंगी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 12 दिनों में संपन्न हो जाएंगी यानी 10 मई को समाप्त हो जाएंगी । और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को 15 दिनों में संपन्न हो जाएंगी । 12 मई 2021 को इंटर की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी और उन्होंने कहा है कि पिछले साल 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 12 दिनों के अंतर और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न हो गई थी।
Read all- लखीमपुर खीरी प्रेमिका ने तोड़ा दम प्रेमी की नहीं मिली है लाश
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि 2021 की हाईस्कूल परीक्षाओं में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दोनों परीक्षाओं में संपूर्ण रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी भाग लिए हैं। पिछले साल वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी भाग लिए थे।
Read all- vivo v19 सस्ता हुआ मोबाइल फोन
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने UP Board Exam 2021 में शामिल होने वाले छात्राओं को एक सूचना दी है कि परीक्षा की तिथियां घोषणा कर दी गई है । छात्र छात्राओं को परीक्षाओं के लिए बहुत समय मिल गया है। परीक्षाओं को एक पर्व मानते हुए प्रसन्न होकर पूर्ण रूप से उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हो।
0 Comments